Monday, November 25, 2024

" साभार समाचार  " अंक 

दिसम्बर प्रथम     दिसम्बर द्वितीय               

 नवम्बर प्रथम   द्वितीय      तृतीय    नवम्बर चतुर्थ                         

अक्टूबर प्रथम     द्वितीय    तृतीय     अक्टूबर चतुर्थ          

 सितम्बर प्रथम       द्वितीय     तृतीय       चतुर्थ                  

अगस्त प्रथम   अगस्त द्वितीय   अगस्त तृतीय   अगस्त चतुर्थ     

जुलाई प्रथम   जुलाई द्वितीय     जुलाई  तृतीय    जुलाई चतुर्थ                   

जून प्रथम      जून द्वितीय     जून तृतीया    जून चतुर्थ

 मई प्रथम     मई द्वितीय     मई तृतीया    मई चतुर्थ  

अप्रैल प्रथम     अप्रैल द्वितीय      अप्रैल तृतीय      अप्रैल चतुर्थ 

 मार्च प्रथम          मार्च द्वितीय    मार्च तृतीय   मार्च चतुर्थ                  

फरवरी प्रथम      फ़रवरी द्वितीय          फरवरी तृतीय     फरवरी चतुर्थ

जनवरी प्रथम     जनवरी द्वितीय       जनवरी तृतीय     जनवरी चतुर्थ 

 दिसम्बर प्रथम    दिसम्बर द्वितीय    दिसम्बर तृतीय    दिसंबर चतुर्थ

नवम्बर प्रथम      नवम्बर द्वितीय     नवम्बर तृतीय      नवम्बर चतुर्थ

 Public Relation Entrepreneur Social Services   दो शब्द ..10.03.2022.    "नमामि गंगा" भारत सरकार की परियोजना हैं जिसको आर्थिक सहायता  भारत सरकार करती  है परन्तु नमामि गण्डक दो गन्डको के बीच जिला पश्चिम चम्पारण का मुख्यालय बेतिया के छावनी चौक पर स्थित साईवर प्रेस से प्रकाशित होने वाली  निःशुल्क साप्ताहिक पत्रिका " साभार समाचार " के द्वारा संचालित परियोजना हैं।   गंगा की सहायक नदी गण्डक जो गंगा की तरह ही हिमालय से निकलती है इसी नदी में शालिग्राम ( कलयुग में भगवान विष्णु का प्रतीक )  रहते हैं. यह वही नदी गण्डक है जो गंगा नदी में मिलने से पूर्व भगवान विष्णु के रूप को साक्क्षात दर्शन कराती है  इस स्थान को  आज भी एशिया के सबसे बड़े पशु - पक्षी मेला की ख्याती प्राप्त है ...    नमामि गण्डक स्तुति      ई मेल      

A . जल खर दाना (पंक्षी संरक्षण योजना ) 21.03.2022- आजकल  पंछीओ के लिए लोगों द्वारा गर्मी के दिनों में जल और दाना की व्यवस्था, लोग अपने छतो पर करते रहे है परन्तु अब लोग अपनी छत पर जल और दाना के साथ खर भी रखेंगे इस तरह पंछीओ के लिए व्यस्था पूर्ण हो रही है इस योजना का संक्षिप्त वर्णन इस तरह है - पथिक चिड़ियों के लिए जल की व्यस्था की जाती है  कि पानी पिये और आगे बढ़ते जाये।  स्थानीय बीमार चिड़ियों के लिए, बूढ़े और बच्चे चिड़ियों के लिए और  दूरस्थ चिड़ियों के लिए  दाना की व्यस्था करना क्योंकि अब उनसे आगे बढ़ना संभव नहीं हैं वे थक गए हैं। खर -  बरसात में , आँधी में , अपने  अंडो की रक्षा करने के लिए  और छोटे बच्चो की रक्षा के लिए घोंसला बनाने के लिए खर की व्यस्था भी किया जा रहा है। चिडिओ को अपने द्वारा बनाये गए घर ही पसंद होता है ये उसी में निवास करते है मानव निर्मित घर में भी जब तक कुछ खर चिड़िया खुद लेकर नहीं रखते उसमे नहीं रहते है। नोट -  जल खर दाना योजना के नौ माह बाद जल खस दाना कार्यक्रम  प्रारम्भ किया जायेगा। 

B . जनप्रतिनिधि   25.04.2022 - बेतिया नगर निगम की जनता के लिए डिप्टी मेयर के पद के लिए आवेदन देना। आवेदन देने से पूर्व जनता के बीच जाकर अपनी आज तक के कार्यो को बतलाना। 

C . MAP (Sell & Services ) 25.06.2022  नमामि गण्डक नर्सरी को मिलने वाले आर्डर को ''ईस्टोर कूरियर'' के माध्यम से ऑर्डर की डिलीवरी साईवर प्रेस के कार्यालय में की जाती है अतः आर्डर करने वाला व्यक्ति अपने आर्डर का डिलीवरी ''ईस्टोर कूरियर'' के कार्यालय छावनी बेतिया से डिलीवरी लेते है।  नमामि गण्डक नर्सरी का संचालक ''ईस्टोर कूरियर'' है जिसका पंजीयन नंबर BR380007488 हैं।         कूरियर को आर्डर फुल पेमेन्ट के साथ करना होता है जिसके साथ आधार , जमीन का रसीद , बैंक डिटेल्स जमा करने पर छावनी स्थित कार्यालय में पौधा डिलीवरी का दर प्रति पौधा रूपया 20 /- है। कागजात नहीं देने पर प्रति पौधा रुपया 35 /- है। पौधा का नाम - सागौन, महोगनी , अर्जुन , गम्हार, यूकोलिप्टस... आदि .पूर्ण जानकारी हेतु मो.   09931093827  C.1 छूट  प्रति पौधा रु 1 /- आर्डर के दिनांक से 20 दिन के बाद डिलीवरी होने पर हैं यानी रुपया 20 /- वाला पौधा रुपया 19  /- में  और रुपया 35  /- वाला पौधा रुपया 34   /- में छावनी सेन्टर से लेना है । C.2 छूट  प्रति पौधा रु 3/- आर्डर के दिनाक से 50 दिन के बाद डिलीवरी होने पर है , यानी रुपया 20 /- वाला पौधा रुपया 17 /- में  और रुपया 34 /- वाला पौधा रुपया 32  /- में छावनी सेन्टर से लेना है (छूट स्टॉक रहने पर और अन्य शर्ते लागु ) C.3 Partnership Group - Contact for Contract

D . गुरुकुल-सत्र   18.07.2022 - नमामि गण्डक परियोजना की पंचवर्षीय योजना गुरुकुल-सत्र है. 16-17 जुलाई 2022 को लघु गुरुकुल रास्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा के द्वारा दो दिवसीय सत्र किया गया इस सत्र में भाग लेकर प्रेरित होकर इसकी स्थापना की गई है .गुरुकुल-सत्र के संयोजक सह प्राचार्य साभार समाचार के सम्पादक डॉ.  शिवेन्द्र मोहन हैं।   LINK HERE

 E . RETIRED MED - सेवानिवृत व्यक्ति जो अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक हैं उनको उनके घर पर दवा की डिलीवरी ईस्टोर कूरियर के माध्यम से पहुंचाने का प्रावधान है।  Step 1st - आधार कार्ड व्हाट्सप्प करें, Step 2nd -  आवेदन पत्र प्राप्त कर अपने हैंड राइटिंग में भरकर व्हाट्सएप्प करें Step 3rd - आवेदन स्वीकृत होने पर फी और एडवांस का रसीद साभार समाचार के कार्यालय से प्राप्त करें Step 4th - एक साप्ताह बाद से आर्डर श्री गणेश करें।

गण्डक प्रहरी - गण्डक की सहायक नदी की संरक्षण हेतू जैसे रामरेखा नदी, खुटी नदी , भपसा नदी, रोहुआ नदी..

बाल गण्डक प्रहरी - हैंड पाइप, कुआँ, तालाब, पोइन या जल का वह स्रोत जो गण्डक में नहीं मिलता उसकी संरक्षण हेतु

  Scan & Subscribe Please ...


ESTORE Courier Reg. No. BR380007488

DIVYANG Reg.     TELELAW Reg     DAKMITRA Reg     BTC BOOKS      VOTER Link         ESHRAM Link         Eshram Update   PMJAY CSC            eCOURT CSC     BSNL 01     BSNL 02     IRCTC CSC     UTKARSH        AGRI   KVK


 


FEAO (भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम ) - BBC YT -

Thursday, October 31, 2024


 A. रोगी के बारे में -  
A.01 नाम, उम्र ,ऊचाई , वजन, लिंग, ग्राम, प्रखंड, जिला.
A.02 कार्यदिवस दिनचर्या, अवकाश दिनचर्या ? 
A.03 भोजन में पसंद, भोजन में नापसंद ? 
A.04 एक दिन में कितनी बार भोजन, और कितनी बार नास्ता ?  
A.05 एक दिन में कितनी बार जुश /चाय, और कितनी लीटर पानी? 
A.06 कितना घंटा काम करते है और कौन सा काम करते है ? 
A.07 आपके साथ रहने वाले सदस्यों की संख्या कितनी है ?
B. डॉक्टर के बारे में -  
B.01 पहली बार आपने इस रोग के लिए कब दवा लिया ?
B.02 डॉक्टर ने आपके इस रोग का क्या नाम दिया ?
B.03 किसी एलोपैथ के डॉक्टर से मिले ?
B.04 किसी होमिओपैथ  के डॉक्टर से मिले ?
B.05 किसी आयुर्वेद  के डॉक्टर से मिले ?
B.06 किसी नैचरोपैथ  के डॉक्टर से मिले ?
C. रोग के बारे में 
C.01 रोगी के शरीर में दर्द है तो कहाँ ?
C.02 रोगी को बुखार है तो कितने दिनों से ?
C.03 रोगी को कभी Accident हुआ है ?
C.04 रोगी को कभी Operation हुआ है ?
C.05 रोगी में असामान्य क्या है ?
D. चिकित्सा शुल्क  - 
स्टेप 1 - रुपया 500 (Mob. No.Reg. Fee ) 
स्टेप 2 - रुपया 1000 (Dr Advice Fee For 15 Days) 
स्टेप 3 - रुपया 500 से 2000 तक प्रतिदिन (Maintenance Charge)
E-  Enclosure (Self Attested )
E 1-. Front Full Photo 
E 2 Back Full Photo
E 3- Adhar Colors Phot
E 4- Payment Slip Photo

OPD eHospital (Dr. Certificate)    
Application Letter
आवेदन के विषय में भरे - OPD eHospital से चिकित्सा की  जानकारी
  NOTE- जानकारी /सलाह /Advice इन तीनो शब्दों  का अर्थ Equal है .


 

Thursday, October 10, 2024

साभार समाचार (दैनिक )
Oct. 10/4 साभार समाचार, बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर उपविकास आयुक्त श्री सुमित कुमार (भा०प्र०सेवा०) को माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्री श्रवण कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित किया गया है। पटना में आयोजित कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा-2024 "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" अभियान के तहत राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया था।ज्ञातव्य हो कि दिनांक- 17.09.2024 से 02.10.2024 तक देश व्यापी स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान का संचालन किया गया। इस दौरान पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत मुख्य रूप से स्वच्छता की भागदारी से जन-जागरूक, स्वच्छ भारत संस्कृति उत्सव, सम्पूर्ण स्वच्छता अंतर्गत व्यापक स्तर पर कचरा मुक्ति अभियान का संचालन, स्वच्छता लक्षित इकाइयों को चिन्हित कर स्वच्छ बनाने, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गाँधीजी के पद चिन्हों पर स्वच्छार्पण कार्यक्रम का आयोजन जिला के गौनाहा प्रखण्ड के भितिहरवा गाँधी आश्रम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में अभियान का सफल क्रियान्वयन किया गया इस उपलक्ष्य में पश्चिम चंपारण जिला को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।
Oct. 10/3  साभार समाचार, बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर उपविकास आयुक्त श्री सुमित कुमार (भा०प्र०सेवा०) को माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्री श्रवण कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित किया गया है। पटना में आयोजित कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा-2024 "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" अभियान के तहत राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया था।ज्ञातव्य हो कि दिनांक- 17.09.2024 से 02.10.2024 तक देश व्यापी स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान का संचालन किया गया। इस दौरान पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत मुख्य रूप से स्वच्छता की भागदारी से जन-जागरूक, स्वच्छ भारत संस्कृति उत्सव, सम्पूर्ण स्वच्छता अंतर्गत व्यापक स्तर पर कचरा मुक्ति अभियान का संचालन, स्वच्छता लक्षित इकाइयों को चिन्हित कर स्वच्छ बनाने, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गाँधीजी के पद चिन्हों पर स्वच्छार्पण कार्यक्रम का आयोजन जिला के गौनाहा प्रखण्ड के भितिहरवा गाँधी आश्रम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में अभियान का सफल क्रियान्वयन किया गया इस उपलक्ष्य में पश्चिम चंपारण जिला को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।बेतिया। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी आयु वर्ग अंडर-19 बालक की प्रतियोगिता दिनांक 15 -20 अक्टूबर 2024 तथा कुश्ती आयु वर्ग अंडर 17, 19 ग्रीको रोमन पद्धति बालक की प्रतियोगिता दिनांक 18-20 अक्टूबर 2024 तक क्रमशः महाराजा स्टेडियम एवं इंडोर बैडमिंटन हॉल बेतिया में आयोजित की जाएगी। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार प्रदेश के 38 जिले के लगभग 550 खिलाड़ी व 76 टीम प्रबंधक, टीम कोच तथा कुश्ती प्रतियोगिता में 800 खिलाड़ी व 76 टीम प्रबंधक, टीम कोच शिरकत करेंगे। इस खेल के सफल संचालन के लिए विभाग की ओर से खेल विधा कबड्डी से 18 तथा कुश्ती से 08 तकनीकी पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं। इसके सफल आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने समीक्षात्मक बैठक की तथा जिला खेल पदाधिकारी को प्रतियोगिता से संबंधित सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि किसी के प्रभाव में आकर पक्षपात नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को आयोजन स्थल पर प्रतिदिन प्राथमिक उपचार करने हेतु मेडिकल टीम व एंबुलेंस सहित दवा की व्यवस्था, नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया को साफ-सफाई, चलंत शौचालय, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु  निर्देशित किया। इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दंडाधिकारी सहित पुरुष पुलिस बल की व्यवस्था, जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्वागत गान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंधन, प्रमाण पत्र लेखन, आवासन, पुरस्कार व्यवस्था, डीपीआरओ को उक्त खेल प्रतियोगिता को स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशन करना, जिला कल्याण पदाधिकारी को खिलाड़ियों हेतु गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।इस दौरान बताया गया कि जिला खेल पदाधिकारी को जूरी आफ अपील, मार्च पास्ट समिति, कोर्ट निर्माण समिति का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है जबकि खिलाड़ियों के आयु से संबंधित जांच हेतु असैनिक शल्य चिकित्सक की अधीनस्थ तीन सदस्यीय आयु-सह-चिकित्सीय जांच समिति का गठन कर दिया गया है ।जिला खेल पदाधिकारी, श्री विजय कुमार पंडित ने बताया कि उक्त राज्य स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता महाराजा स्टेडियम बेतिया में तीन ग्रास कोर्ट तथा कुश्ती इंडोर बैडमिंटन हॉल बेतिया में एक कुश्ती मैच पर आयोजित की जाएगी। कबड्डी खिलाड़ियों का आवासन, भोजन व्यवस्था, निबंधन राज इंटर  कॉलेज तथा कुश्ती खिलाड़ियों का आवासन, भोजन व्यवस्था, निबंधन टाउन हॉल परिसर स्थित खेल भवन सह व्यायामशाला  भवन बेतिया में निर्धारित किया गया है।उन्होंने बताया कि उक्त दोनों खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनार्थ व संचालनार्थ हेतु करीब 40 शारीरिक शिक्षकों, सामान्य शिक्षकों को लगाया गया है। वहीं विभाग की ओर से प्रतिनियुक्ति तकनीकी पदाधिकारियों के लिए भवन निर्माण प्रमंडल का आईबी व अतिथिशाला भवन बेतिया को आवासन स्थल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन  मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम में दिनांक 15 अक्टूबर तथा कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन  मुख्य समारोह स्थल इंडोर बैडमिंटन हॉल बेतिया में दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा। उक्त दोनों खेल प्रतियोगिताएं लीग-कम-नॉक आउट पद्धति  के आधार पर संपन्न की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने-अपने आयु वर्ग के विजेता, उपविजेता व पदक प्राप्त खिलाड़ी एवं टीम को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र से नवाजा जाएगा। उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्वलन, झंडोतोलन, बैंड की धुन पर मार्च पास्ट, स्वागत गान, शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से आवासन के साथ-साथ प्रतियोगिता स्थल पर खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए सारी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही है। यहां बताते चलें कि राज्य स्तर पर प्रदर्शन के आधार पर निश्चित संख्या में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताओं में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता शहरी विद्युत आपूर्ति, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल, डीपीआरओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक आलोक भारती शिक्षण संस्थान, राज इंटर कॉलेज, एमजेके कॉलेज बेतिया, सचिव जिला कुश्ती व कबड्डी संघ, मनीष कुमार उपाध्यक्ष जिला कुश्ती संघ सह पदक प्राप्त राष्ट्रीय खिलाड़ी, रवि रंजन यादव, राहुल कुमार यादव, मंजय प्रसाद, शैलेश कुमार वरीय खिलाड़ी आदि मौके पर उपस्थित थे।
Oct. 10/2  साभार समाचार, बेतिया। दशहरा त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उदेश्य से जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय तथा पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री शौर्य सुमन के नेतृत्व में बेतिया प्रखंड के विभिन्न स्थलों पर फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी शामिल रहे। इसके साथ ही बेतिया शहर अवस्थित कई दुर्गा पूजा पंडालों का मुआयना भी किया गया।इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व को मनाने की बात कही गयी। जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है कि आपसी भाईचारे के साथ दशहरा त्यौहार मनाएं। जिला प्रशासन की पूरी टीम आपके साथ है। जिलेवासी अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे तथा अफवाह फैलाने वाले असामजिक तत्वों के बारे में नजदीकी थाने अथवा जिला प्रशासन को सूचित करेंगे ताकि त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके।
Oct. 10/1 साभार समाचार, बेतिया। राजस्व कार्यों यथा-दाखिल खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग, ई-मापी अंतर्गत लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन कराने तथा प्राप्त हो रहे आवेदनों का ससमय निष्पादन कराने को लेकर जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी।दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि कैम्प मोड में एक सप्ताह के अंदर लंबित मामलों का निष्पादन कराना सुनिश्चित करें। अंचलाधिकारी चनपटिया एवं मझौलिया अत्यंत ही गंभीरता एवं पूरी मुस्तैदी के साथ लंबित दाखिल-खारिज के मामलों को निष्पादन कराना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) सहित अन्य राजस्व कार्य परिमार्जन, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग, ई-मापी आदि से संबंधित लंबित मामलों को भी प्राथमिकता के आधार पर अविलंब तीव्र गति से निष्पादित कराना सुनिश्चित करें। राजस्व कार्यों के निष्पादन में गड़बड़ी, लापरवाही, शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि राजस्व कार्यों का सतत अनुश्रवण करेंगे। साथ ही लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित गति से कराना सुनिश्चित करेंगे। लंबित मामले रहने पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता जिम्मेवार होंगे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता राजस्व कार्यों के निष्पादन को अत्यंत ही गंभीरता से लें। साथ ही इस कार्य में अभिरूचि नहीं लेने वाले तथा लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले राजस्व कर्मचारी सहित अन्य कर्मियों के विरूद्ध प्रतिवेदित करें। ऐसे राजस्व कर्मचारी, कर्मियों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई करने के साथ ही सुधार नहीं होने की स्थिति में बर्खास्तगी की भी कार्रवाई की जायेगी।इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, श्री कुमार रविन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया, श्री विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, श्री गौरव कुमार सहित भिम सुधार उप समाहर्ता, बेतिया एवं नरकटियागंज, सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे। 
Oct. 9/1 साभार समाचार, बेतिया। बेतिया राज के परिसम्पतियों के सर्वे को लेकर आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में कार्यशाला-सह-बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, प्रबंधक, बेतिया राज, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी, सभी शिविर प्रभारी एवं कानूनगों उपस्थित थे।कार्यशाला-सह-बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस जिले के 16 अंचलों (गौनाहा एवं मैनाटांड़ को छोड़कर) में बेतिया राज की कुल-9758-72-743 एकड़ भूमि अवस्थित है। अध्यक्ष, राजस्व पर्षद, बिहार की अध्यक्षता में विगत दिनों सम्पन्न बैठक में प्राप्त निर्देश के आलोक में पश्चिम चम्पारण जिला में अवस्थित बेतिया राज की परिसम्पतियों का सर्वे, जिला में पदस्थापित सर्वे सेटलमेंट ऑफिसर के माध्यम से कराने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी को अपने क्षेत्र के लिए सहायक व्यवस्थापक, बेतिया राज नामित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि सर्वे मैन्यूअल में निहित प्रक्रिया के तहत विधिवत रूप से सर्वे कराना सुनिश्चित किया जाय। भूमि के सत्यापन के क्रम में यह विशेष ध्यान दें कि बेतिया राज की कोई भी भूमि छूट ना जाए। यदि किसी के द्वारा दावा किया जाता है तो उनसे दावा का आधार मांगना और उसका सत्यापन बेतिया राज से कराने के उपरांत ही निर्णय लेना है।उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता को सर्वें कार्य की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेंगे। सभी अंचलाधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ सर्वें कार्य का मिलान सही तरीके से करायेंगे तथा अनुश्रवण करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी, लापरवाही, शिथिलता पर संबंधित के विरूद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सभी शिविर प्रभारी, कानूनगों अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सर्वे कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। सर्वे कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि 01.04.1897 के बाद राजस्व पर्षद को छोड़कर किसी को भी भूमि बंदोबस्त करने, लीज करने का अधिकार नहीं है। यदि किन्ही के द्वारा कागजात के आधार पर दावा किया जाता है तो उनके कागजात का सत्यापन बेतिया राज से कराया जाएगा।कार्यशाला को जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, प्रबंधक बेतिया राज, आयुक्त, नगर निगम, बेतिया सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा संबोधित करते हुए सर्वें के बिन्दु पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, श्री प्रमोद कुमार, प्रबंधक, बेतिया राज, श्री अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया, श्री विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, श्री गौरव कुमार सहित सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी, सभी शिविर प्रभारी एवं कानूनगों आदि उपस्थित थे।
 Oct. 8/1 साभार समाचार, बेतिया। बगहा अनुमंडल के सभी प्रखंडों के कुल 18 संकुल संघ से आयी जीविका दीदियों के साथ जिला परियोजना प्रबंधक श्री आर. के. निखिल की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी दीदियों ने जीविका परियोजना से जुड़ने के बाद सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने की दास्तान बयान की। दीदियों ने बारी-बारी से अपना परिचय देते हुए यह बताया कि समूह से कर्ज ले कर उन्होंने बकरी पालन, मुर्गी पालन, खेती बारी, किराना दुकान, सब्जी और फल की दुकान, नाश्ता की दुकान, कपड़े की दुकान जैसे जीविकोपार्जन कार्य कर अपने परिवार की आमदनी बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।सभी दीदियों ने अपना परिचय देते हुए जानकारी दी कि सभी दीदी समूह के पाँच नियम, जैसे नियमित बैठक, नियमित बचत, लेन देन, नियमित ऋण वापसी और सही सही लेखांकन का ख़ुद भी पालन कर रही है और समूह की दूसरी दीदियों इन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।दीदियों ने बताया कि सभी दीदी ने अपना और अपने परिवार का जीवन बीमा भी करा रखा है. हरनाटांड की रहने वाली सत्याग्रह संकुल संघ की अध्यक्ष रंजीता काजी ने  बताया कि समूह मैके से भी ज़्यदा भरोसेमंद है, और हर अच्छे बुरे वक्त में समूह ढाल की तरह काम करता है।दीदियों ने यह भी बताया कि उनके घर में शौचालय और स्नानघर है जिसका उनके परिवार के सभी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इस संवाद कार्यक्रम में दीदियों को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक आर.के. निखिल ने जानकारी दी की जीविका दीदी इस अनुमंडल में संचालित अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय विद्यालयों  में रसोइया और स्कूल की साफ़ सफाई का काम बखूबी निभा रही है। जिससे जीविका दीदियों रोजगार का वैकल्पिक अवसर भी मिला है। उन्होंने सभी दीदियों से अनुरोध किया कि सभी दीदी अपने घरों में पोषण वाटिका लगायें ताकि उनको निरंतर पोषण मिलता रहे। साथ ही साथ उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए  वैक्तिगत स्वच्छता ,और अपने परिवेश की स्वच्छता पर ध्यान दे कर बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता हैं।
Oct. 8/2 साभार समाचार, बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिले के कुल 12 (बारह) प्रखण्ड बाढ़ से प्रभावित हुए। बाढ़ के कारण जिले में कई पंचायत/गाँव के लोगों को अन्य कठिनाई के साथ स्वास्थ्य संबंधित असुविधा हुई। सिविल सर्जन, पश्चिम चम्पारण द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न स्थलों पर अबतक कुल 28 चिकित्सक, 34 ए०एन०एम० तथा 62 आशा कार्यकर्ता के साथ कुल 28 चिकित्सा शिविर/मेडिकल टीम सभी जीवन रक्षक दवाओं के साथ लगाये गये, जिनके द्वारा लगभग 800 व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। सभी स्वास्थ्य शिविर/मेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस सम्बद्ध किया गया था। मेडिकल टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 10 गर्भवती महिलाओं का संस्थागत सुरक्षित प्रसव कराया गया। 
Oct. 7/1 साभार समाचार,बेतिया। आज दिनांक-07.10.2024 को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, श्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान और जीविका अंतर्गत सतत जीविकोपार्जन योजना, क्रेडिट लिंकेज, परिक्रमी निधि एवं आरंभिक पूंजीकरण निधि के तहत कुल-81 करोड़ 54 लाख 94 हजार की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में हस्तानांतरित की गयी। इस अवसर पर पश्चिम चम्पारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय एवं उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार द्वारा विभिन्न योजनाओं के 50 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृति पत्र एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि तथा जीविका दीदियों के बीच सतत जीविकोपार्जन योजना क्रेडिंट लिंकेज, परिक्रमी निधि एवं आरंभिक पूंजीकरण निधि के तहत चेक के माध्यम से राशि प्रदान की गयी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, श्री कुमार रविन्द्र, निदेशक, डीआरडीए, श्री अरूण प्रकाश एवं निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम अमित कुमार पाण्डेय, डीपीएम जीविका, श्री निखिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Oct. 6/1 साभार समाचार, बेतिया। जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा (दशहरा) त्यौहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था के दृष्टिगत एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक  संपन्न हुई।जिलास्तरीय शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पर्व-त्यौहार के अवसर पर समाज में आपसी भाईचारा बनाए रखने में आपका सहयोग अपेक्षित है। आपके सहयोग से पूर्व के पर्व-त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया है। दुर्गापूजा का त्यौहार भी सद्भाव, सौहार्द के साथ संपन्न कराना है। आप सभी जिला प्रशासन को सहयोग करें और जिले में शांतिपूर्ण तरीके से पर्व-त्योहार को हषोल्लास के साथ मनाएं।शांति समिति के सदस्यों से जिलाधिकारी ने कहा कि पूजा अवधि में रात्रि के समय पूजा पंडाल श्रद्धालुओं से खाली रहता है। इस दौरान पूजा समिति के वोलिएंटर्स को सजग एवं सतर्क रहना है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।जिलाधिकारी ने कहा कि पूजा-पंडालों सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस मजिस्ट्रेट, महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस बल सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है। पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की चूक, लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सजग एवं सचेत रहकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे।जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है कि हर्षोल्लास के साथ पर्व-त्योहार को शांति एवं सद्भाव के साथ मनाएं। जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। असामाजिक तत्वों तथा अन्य अपराधियों की सूचना त्वरित गति से पुलिस प्रशासन को दें ताकि कार्रवाई की जा सके। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों के पोस्टों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने अपील की है कि जिलेवासी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे। जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है।जिलास्तरीय शांति समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त करते हुए पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री शौर्य सुमन ने कहा कि शांतिपूर्वक, भाईचारे, जोश एवं उमंग के साथ पर्व त्यौहार मनाएं। पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। आप सभी भी शांतिपूर्ण पर्व सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम अथवा अन्य कारणों से फूहड़पन तथा अश्लीलता नहीं होनी चाहिए। जुलूस वगैरह में हथियार लहराने की घटना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज ने सदस्यों से कहा कि शांतिपूर्ण त्यौहार को सम्पन्न कराने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। आप सभी का सक्रिय सहयोग पुलिस प्रशासन को मिलना चाहिए। पूजा, विसर्जन के दौरान ड्रोन पेट्रोलिंग सहित वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी करायी जाएगी। प्रत्येक गतिविधि पर नजर रहेगी। शांति भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जिलास्तरीय शांति समिति के सदस्यों से कहा कि यहाँ जो भी बाते बतायी जा रही है, उसे वार्ड स्तर पर भी लोगों के साथ शेयर करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से प्रसारित होने वाले अफवाहों के फैलाव को रोकना है। किसी भी विवादास्पद मैसेज को पोस्ट नहीं करें साथ ही फॉरवर्ड भी नहीं करें।जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में ओबैदुर रहमान, इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी, अरुण कुमार, रहमत अली, संजय कुमार यादव, संदीप कुमार, मदन प्रसाद गुप्ता, सरफराज अहमद, राजकुमार, नवनीत कुमार, विनय कुमार, राजकिशोर महतो, प्रभु यादव, आनंद सिंह, विश्वनाथ प्रसाद कुशवाहा, रजिया तबस्सुम, साजन कुमार, दीपू शर्मा, बृजकिशोर सिंह, मुन्ना सोनी, नंदलाल प्रसाद, अंकित कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, संजय कुमार सिंह, राजकिशोर चौधरी, कृष्णा पाल, अजय जायसवाल सहित अन्य सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। सभी ने कहा कि पूर्व के पर्व-त्योहारों को जिस प्रकार शांति एवं सौहार्द के साथ मनाते आये हैं, उसी प्रकार दुर्गा पूजा (दशहरा) त्यौहार को भी मनाएंगे एवं शांति व्यवस्था कायम रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे।इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, श्री कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त, नगर निगम बेतिया, श्री शम्भू कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, निदेशक, डीआरडीए, श्री अरुण प्रकाश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेतिया सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, श्री गौरव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगहा, रामनगर, नरकटियागंज, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, जिलास्तरीय शांति समिति के सदस्य आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
Oct. 5/2 साभार समाचार, बेतिया। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन, पश्चिम चम्पारण द्वारा आज स्थानीय प्रेक्षागृह में जिलास्तरीय युवा उत्सव-2024 का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदर्श एवं चाक्षुष कला प्रतियोगिता सम्पन्न हुयी।जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने जिलास्तरीय युवा उत्सव-2024 का विधिवत दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन, स्वागत करते हुए कहा कि युवा अपने गांव, समाज, जिला, राज्य के लिए अच्छा कर सकते हैं। सभी दृढ़संकल्पित होते हुए और बेहतर प्रदर्शन करें। यहां से राज्यस्तर पर प्रदर्शन करें, इसके बाद देश स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेडल प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि अभिभावक आपको आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। अपने अभिभावकों की आकांक्षाओं पर खड़े उतरें। जिलास्तर, राज्यस्तर एवं देश स्तर के प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें, समूचा जिला, राज्य गौरान्वित होगा। जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों से अपील किया कि अभिरूचि लें, अग्रसर रहें, भटके नहीं, लक्ष्य की प्राप्ति तक अथक प्रयास करते रहें। संकल्प लें कि हमको बेहतर प्रदर्शन करना है।अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए बिहार सरकार की पहल के तहत आज जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता से प्रतिभागियों की प्रतिभा निखरती है। सभी प्रतिभागी अच्छा प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि अच्छे कलाकारों की निरंतर खोज होती रहेगी। इस तरह के प्रतियोगिता से कलाकारों का मनोबल मजबूत होगा।इसके उपरांत जिलाधिकारी ने विभिन्न कलाकारों द्वारा बनायी गयी कलाकृतियों, पेन्टिंग आदि का मुआयना किया और उनकी प्रतिभा को सराहा। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय, जांच, श्री कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, श्री रामानुज प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, श्री राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Oct. 5/1 साभार समाचार,  बेतिया। दुर्गापूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के निमित समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में हाईब्रीड मोड में बैठक सम्पन्न हुयी। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने बाढ़ आपदा को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा किये गये बेहतर कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के सार्थक प्रयास से अबतक के सभी पर्व-त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होते आ रहा है। दुर्गापूजा के अवसर पर पूरे जिले में विधि-व्यवस्था बनी रही, इस हेतु सभी को सजग एवं सतर्क रहकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करना है। समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे, इस हेतु कारगर प्रयास करना है। उन्होंने निर्देश दिया कि लॉ एंड ऑर्डर को प्रभावित करने वाले तत्वों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाय, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाय। हर हाल में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखना है। उन्होंने निर्देश दिया कि बिना अनुज्ञप्ति के कोई भी पूजा-पंडाल नहीं लगाए जाएंगे और ना ही जुलूस निकले, इसका ध्यान रखना है।उन्होंने निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर निरोधात्मक कार्रवाई करें। असामाजिक गतिविधि पर नजर बनाकर रखें और त्वरित निरोधात्मक कार्रवाई करें। कैम्प कोर्ट करते हुए असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें। हैबिचूअल ऑफेण्डर के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए। जबरन चंदा वसूली पर सख्त निगरानी रखें तथा कार्रवाई करें। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिलास्तर सहित अनुमंडल एवं प्रखंडस्तर पर कंट्रोल रूम निरंतर फंक्शनल रहना चाहिए। छोटी घटनाओं की भी जानकारी कंट्रोल रूम, वरीय अधिकारियों को देते हुए तुरंत स्पॉट पर पहुंचकर उचित कार्रवाई करें। कंट्रोल रूम विसर्जन की तिथि को विशेष तौर पर संचालित रहना चाहिए।उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी निश्चित रूप से उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। किसी भी परिस्थिति में प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित नहीं रहना है। समय-समय पर कंट्रोल रूम में एवं व्हाट्सअप ग्रुप में फोटो भेजना है। उन्होंने निर्देश दिया कि अफवाहों को लेकर सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी अलर्ट रहेंगे। अफवाह नहीं फैले, इस हेतु सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों पर नजर बनाकर रखेंगे। पूजा-पंडालों अथवा अन्य किसी स्थल पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला आपतिजनक नारा, लेखन, बैनर, पोस्टर आदि नहीं लगे, इस पर विशेष ध्यान देना है।उन्होंने कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया कि विभागीय निर्देशानुसार पूजा-पंडालों में लगाये जा रहे वॉयर आदि की जांच कर लेंगे। साथ ही बिजली तार लुंज-पुंज अवस्था में नहीं रहे, इसे भी अच्छे तरीके से जांच करवा लेंगे।पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री शौर्य सुमन ने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया सेल 24×7 फंक्शनल रहेगा तथा पोस्टों की निगरानी करेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों की निगरानी हेतु ड्रोन टीम पूरी तरह एक्टिव रहेगा। इसके साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वॉयड, मेटल डिटेक्टर आदि की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखी जाय।उन्होंने निर्देश दिया कि सुसंगत धाराओं के तहत असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। आर्म्स वेरिफिकेशन करा लिया जाय। सेलिब्रेटी फायरिंग नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाय। संवेदनशील स्थलों पर वार्ड स्तर पर शांति समिति की बैठक कर ली जाय। डीजे को पूर्व में ही जब्त कर लिया जाय। सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से सतत निगरानी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी एवं फोर्स प्रतिनियुक्ति स्थल पर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करेंगे। सभी थानाध्यक्ष चौकीदारी परेड, गुंडा परेड करा लें। मद्य निषेध को लेकर निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जाय। पूजा-पंडालों के इंट्री एवं एक्जिट प्वाइंट प्रॉपर तरीके से हो, ताकि भारी भीड़ के मद्देनजर श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज ने पूर्व के पर्व-त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से फिल्ड में निकलें। अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक करें। लॉ एंड ऑर्डर हेतु जारी ज्वाइंट ऑर्डर को अच्छे तरीके से पढ़े और उसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूर्व के साम्प्रदायिक मामलों में चार्जशिटेड को गुंडा पंजी में शामिल करें, गुंडा परेड कराते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करें। सभी थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि डीजे किसी भी सूरत में नहीं बजना चाहिए। विसर्जन को लेकर गोताखोरों की सूची अपडेट रखें ताकि विषम परिस्थिति में त्वरित गति से कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि ड्रोन पेट्रोलिंग, सोशल मीडिया की निगरानी, सीसीटीवी आदि का अधिष्ठापन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा का त्यौहार सम्पन्न कराएं। इसके साथ ही पूजा पंडालों में अग्नि से सुरक्षा हेतु सभी उपाय प्रॉपर होना चाहिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री शौर्य सुमन, उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, श्री कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, श्री रामानुज प्रसाद सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शंभू कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री ललन प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार, निदेशक, डीआरडीए, श्री अरूण प्रकाश, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्रीमती बेबी कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, श्री गौरव कुमार सहित अन्य सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
1 Oct 2024
 Oct. 1/2 साभार समाचार, बेतिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर आज जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया। इस दौरान स्वच्छ भारत दिवस "स्वच्छता ही सेवा-2024" के शुभ अवसर पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत साइक्लोथॉन (साइकिल रैली) से हुई। साइकिल रैली में हजारों की संख्या में जिलास्तरीय अधिकारी, कर्मी सहित स्थानीय नागरिक एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। साइकिल रैली महाराजा स्टेडियम से प्रारंभ हुई जो कविवर नेपाली पथ, जनता सिनेमा चौक, मुहर्रम चौक होते हुए समाहरणालय में आकर समाप्त हुआ। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगो को स्वच्छता शपथ दिलाया एवं मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के प्रति समाज को स्वच्छता संदेश दिया गया।
जीविका दीदियों ने स्वच्छ भारत मिशन के लोगो एवं गाँधीजी पर आधारति रंगोली का निर्माण किया गया एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का संचालन किया गया।तदुपरांत समाहरणालय सभागार में महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय अंतर्गत संचालित दिनांक- 17.10.2024 से 02.10.2024 तक स्वच्छ ही सेवा-2024 "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को जिला जल स्वच्छता समिति पश्चिम चंपारण, बेतिया द्वारा सम्मानित किया गया। इस क्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गौनाहा, श्री शिवजन्म राम, श्री मनोज कुमार पंडित-प्रखण्ड भितहां एवं श्री सूरज कुमार अधिसूचित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नरकटियागंज को स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत बेहतर नेतृत्व में कार्य करने एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण में उत्कृष्ट प्रगति हेतु प्रसस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही योगापट्टी प्रखण्ड के डुमरी पंचायत की मुखिया श्रीमती आरती कुमारी, प्रखण्ड बगहा-2 के पंचायत मंगलपुर अवसानी के मुखिया श्रीमती हृदया देवी एवं भितिहरवा पंचायत की मुखिया श्रीमती मुन्नी देवी ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जन-भागीदारी द्वारा समुदाय को जोड़ कर समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।वहीं जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले स्वच्छता पर्यवेक्षक गौनाहा प्रखण्ड से बुद्धेश्वर कुमार, राकेश कुमार, मझौलिया प्रखण्ड से राजीव ठाकुर, मैनाटार प्रखंड से सुनील कुमार गिरी, नरकटियागंज प्रखण्ड से राजा कुमार, रामनगर प्रखण्ड से सरिता देवी एवं जगदीश कुमार, पिपरासी प्रखण्ड से अमरुलाह अंसारी, जोगापट्टी प्रखण्ड से रामबालक कुमार को स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में बेहतर सहयोग करने हेतु शिक्षा विभाग से शिक्षिका सुश्री मेरी एडलिन डुमरिया- नरकटियागंज, श्रीमती रानी कुमारी, नरकटियागंज प्रखण्ड से प्रखण्ड समन्वयक श्री रामविनय प्रसाद, प्रखण्ड समन्वयक  ठकरा  हा श्री राहुल एवं प्रखण्ड परियोजना प्रबंधन (जीविका) श्री ललन कुमार को स्वच्छता ही सेवा -2024 अंतर्गत बेहतरीन कार्य करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि महात्मा गांधी के मूल्यों एवं आदशों को आत्मसात करने एवं स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को प्रकट करने के उद्देश्य से वर्ष 2017 से ही 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष 'स्वच्छता ही सेवा' का थीम 'स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता' है तथा इसका आयोजन सभी जिलों में दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से स्वच्छता की भागीदारी से जन-जागरूकता, 'स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव', संपूर्ण स्वच्छता अंतर्गत व्यापक स्तर पर कचरा मुक्ति अभियान का संचालन, 'स्वच्छता लक्षित इकाइयों को चिह्नित कर स्वच्छ बनाने, 'सफाई मित्र सुरक्षा शिविर इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई, श्रमदान, 'स्वच्छता संवाद', स्वच्छता शपथ, स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता, एक पेड़ मां के नाम से पौधारोपण अभियान, "कचरा से कला' इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।स्वछता ही सेवा कार्यक्रम (17sep से 02 Oct 2024) अंतर्गत जिला में कुल 10,200 व्यक्तिगत शौचालय का भुगतान किया गया ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत 16 WPU को पूर्ण करते हुये क्रियाशील किया गया जिला अंतर्गत 21 पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य प्रारम्भ कराया गया एवं 140 से भी ज्यादा ग्राम पंचायतों को ओडीएफ़ प्लस मॉडल ग्राम घोषित किया गया ।इस अवसर पर डीआईजी, चम्पारण रेंज, श्री जयंतकांत, जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, उपविकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, श्री कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, श्री रामानुज प्रसाद सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शम्भू कुमार, निदेशक, डीआरडीए, श्री अरुण प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार सहित तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी, स्कूली बच्चे एवं आमजन उपस्थित थे।
 
Oct. 1/1 साभार समाचार,बेतिया। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रसिद्ध रचना रश्मिरथी पर आधारित नाटक का मंचन स्थानीय प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्धघाटन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नाटक का मंचन करने वाली प्रसिद्ध संस्था प्रयास के सभी सदस्यों का स्वागत, अभिनंदन करते हुए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की इस कालजयी कृति "रश्मिरथी" के ऊपर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रकवि दिनकर जयन्ती के अवसर पर बिहार के लगभग 20 ज़िलों में उनकी अलग-अलग रचनाओं का मंचन हो रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले में प्रयास संस्था द्वारा यह नाटक प्रस्तुत किया जा रहा है। संस्था के कलाकार अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को संदेश दें।उन्होंने कहा कि "रश्मिरथी” राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कालजयी कृति है, जिसमें महाभारत के महान योद्धा कर्ण के जीवन की कहानी को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है। यह नाटक उस समाज को चित्रित करता है, जिसमें जातिगत भेदभाव और सामाजिक असमानता के बावजूद कर्ण ने अपनी असाधारण शक्ति और साहस से मानवीय गरिमा का परिचय दिया।अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, श्री कुमार रविन्द्र ने भी राष्ट्रकवि दिनकर की कालजयी रचना रश्मिरथी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि दिनकर जी की कविताओं ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर अपना असर डाला। महाभारत के योद्धा कर्ण के जीवनवृत का सटीक उदाहरण प्रस्तुत किया गया है।प्रेक्षागृह में आयोजित इस नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से दर्शकगण कर्ण के जीवन की उन अनसुनी कहानियों से परिचित हुए, जो आज भी समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। यह नाटक उन मानवीय मूल्यों की पुनर्स्थापना का प्रयास करता है, जिनकी आज के समय में अत्यधिक आवश्यकता है। नाटक में दर्शाया गया कि कैसे कर्ण, जो जन्म से सूतपुत्र था, अपने संघर्ष और अद्वितीय वीरता के बल पर इतिहास में अमर हो गया। दिनकर की ‘रश्मिरथी’ ने भारतीय साहित्य में कर्ण को एक नायक के रूप में प्रतिष्ठित किया, जो हमेशा न्याय और समानता के पक्ष में खड़ा रहा।जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री राकेश कुमार ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य से इस वर्ष दिनकर जयन्ती के अवसर पर बिहार के लगभग 20 ज़िलों में उनकी अलग-अलग रचनाओं का मंचन हो रहा है। इसी क्रम में पटना की प्रसिद्ध नाट्य संस्था “प्रयास” के द्वारा श्री मिथिलेश सिंह के निर्देशन में रश्मिरथी का मंचन किया गया है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, श्री कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, श्री रामानुज प्रसाद सिंह,  जिला भू अर्जन पदाधिकारी, श्री अमरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, जिला पंचायत राज पदधिकारी, श्रीमती बेबी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, श्री राकेश कुमार, अन्य अधिकारी, बुद्धिजीवी, समाजसेवी सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।

Oct. 1 साभार समाचार,बेतिया। स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत संचालित "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" कार्यक्रम के तहत जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में  सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों, जीविका दीदियों एवं आम जन द्वारा कार्यक्रम में गाँवों को स्वच्छ बनाने हेतु  स्वच्छता शपथ लिया गया।  ज्ञातव्य हो कि गाँवो में लिगेसी कचरा बिंदुओं पर श्रमदान कर गॉंवों को स्वच्छ बनाने हेतु सभी पंचायतों में कार्य किया जा रहा है। स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान का संचालन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। उक्त अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट करने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Wednesday, April 17, 2024

Training Videos Best Services

Chapter-1 CO2 Laser Unboxing & Installation
https://youtu.be/Gt3alXzTYd8
Chapter-2A CO2 Laser Software Installation & Its Basic Setting
https://youtu.be/b4xvL0C6u2g
Chapter-2B How to Download CO2 Mobile App
https://youtu.be/VrLpTV0CSdI
Chapter-3 How To Cut Mobile Skin & Mobile 9H Front
https://youtu.be/CjSuF5pe7ZM
Chapter-4 Engraving Setting In Software
https://youtu.be/VQXToQf3RoY
Chapter-5 Advanced Options In Software
https://youtu.be/W92FmFeVGn8
Chapter-6 How to Make Back Skin Model and Front Skin Model in Best Services Software
https://youtu.be/1Mcleql_Gb0
Chapter-7 How To Cut Custom Design in CO2 Software
https://youtu.be/pIHyZiAYwtc
Chapter-8 How To Make Front & Back Skin Design In Corel Draw
https://youtu.be/aMb-7UchQjY     

 

Canon G2010
PO2 - https://www.youtube.com/watch?v=dEoMpa-4qd8
Alingments G2010    https://www.youtube.com/watch?v=jrxkx88H-5M   

 

1. One bottol - Mango, Lichi, Orange, Pine Apple, Guava, Grapes, ( Powder -one pocket, + water 50 Litter + Sugar 8 Kg + Preservative 5 g )
2. One bottol - Jeera, Cola, Kala Katta Lemon( Powder -one pocket, + water 50 Litter + Sugar 6 Kg + Preservative 5 g )  
3. Preservative (Sodium/Potashiyam)

 

१. काला और उजाला की पहचान मेरी इन नजरो को है
२. जो तुम्हे कहना है कहते जाओ  जिसे आवश्यकता होगी सुन लेगा
3.  नीति है 'साम, दाम, दंड, भेद'. 'साम' अर्थात् 'समता' से या 'सम्मान देकर', 'समझाकर'; 'दाम' अर्थात् 'मूल्य देकर' या आज की भाषा में 'खरीदकर'; 'दंड' अर्थात् 'सजा देकर' और 'भेद' से तात्पर्य 'तोड़ना' या 'फूट डालना' है
4. सफलता के लिए धुप में जलना होता  है शोहरत और उन्नति लोगो के  शरारत के बीच से निकलती है।
5. सफलता के लिए धुप में जलना होता  है शोहरत और उन्नति लोगो के  शरारत के बीच से निकलती है।
6. जितने लोगो के बीच रहोगे उतनी उचाई पर रहोगे।   
7. छटनी कर नेगेटिव लोगो को कम समय दो।
8. ज्ञान - गुरु लोगो में बाटता है और व्यापारी  लोगो से बचाता है।


 

Saturday, March 30, 2024

मार्च चतुर्थ 2024






मार्च चतुर्थ 2023





 

Friday, October 20, 2023

अक्टूबर तृतीय 2024





 

अक्टूबर तृतीय 2023



" साभार समाचार  " अंक   दिसम्बर प्रथम       दिसम्बर द्वितीय                   नवम्बर प्रथम   द्वितीय       तृतीय     नवम्बर...